यदि आप शेयर बाजार में काम करतें हैं तो लाभ पंचमी (अभी जो दिवाली के बाद की पंचमी आ रही है उसे ही लाभ पंचमी कहते हैं) के दिन से विष्णु सहस्त्रनाम का प्रतिदिन प्रात काल पाठ करना प्रारभं कर दिजिये। स्नान करके केवल एक पाठ रोज करना है फिर आप पहले व बाद का अतंर स्वंय महसूस किजिये तथा इस ब्लोग पर कमेंटस के रूप में बतायें कि इससे आपको क्या परिणाम मिले।
इस उपाय को करने से शेयर बाजार में शीघ्र सफलता मिलती है व गलत निर्णय नहीं होने के चांस रहते हैं हां एक बात और कि यह उपाय शेयर बाजार वालों के कल्याण हेतु निस्वार्थ भाव से दिया गया है परन्तु इसका अर्थ यह नहीं है कि आप यह उपाय करके जावें तथा आंख बंद करके सटटा ट्रेडिंग करें इस उपाय से धीरे धीरे आपके निर्णयों में स्थिरता आवेगी तथा आप गलत व जल्दबाजी के निर्णय लेने से बचकर एक परिपक्व व्यापारी की तरह निर्णय लेकर लाभ कमावेगें।
अतः विवेक से इस उपाय का प्रयोग करें लेखक आपके लाभ व हानि दोनों के लिये उतरदायी नहीं होगा।शेयर बाजार पर ज्यादा जानकारी के लिये मेरा इंगलिश ब्लोग निम्न लिंक पर देखें।