शेयर बाजार में काम करने वाले बहुत से छोटे निवेशकों को यह जानकारी ही नहीं है कि वो शेयर बाजार में जैसे शेयरों को डीलीवरी पर खरीदते व बेचते हैं वैसे निफ्टी को भी बेच और खरीद सकते हैं।
यह एक आम धारणा है कि निफ्टी केवल फ्यूचर एण्ड ओप्शन में या इन्टरा डे ट्रेडिंग में खरीद और बेच सकते हैं परन्तु निफ्टी की शेयरों की तरह डीलीवरी नहीं ले सकते यह धारणा गलत है।क्यों कि फ्यूचर और इन्टरा डे में हुयी ट्रेडिंग का सेटलमेंट आखिरकार डीलीवरी से ही होता है।
इसके लिये एन.एस.ई. में निफ्टी बेचंमार्क एक्सचेंज ट्रेडेड फंड नामक एक प्रोडक्ट ट्रेड होता है जिसे संक्षेप में निफ्टी इटीएफ भी कहते हैं। यह एक प्रकार का म्यूचूअल फंड है परन्तु आम म्यूचूअल फंड नहीं है यह फंड निफ्टी के 50 शेयरों को ही होल्ड करता है तथा निफ्टी के अनुपात में ही होल्ड करता है जिससे इसकी एन.ए.वी. सदैव निफ्टी के समान ही रहती है।
इसकी एक यूनिट निफ्टी की 1/10होती है जैसे निफ्टी 5000 हो तो निफ्टी ई.टी.एफ की एक यूनिट 500 पर होगी तथा इसकी आप शेयरों की तरह डीलीवरी ले सकते हैं और इसमें सामान्य बा्रेकरेज जो आप शेयरों को खरीदते समय देते हैं वो ही लागु होगा तथा यूनिट आपके डी मेट खाते में डीलीवर हो जावेगी।
तो यदि आप शेयरों के झंझट से बचकर सीधे निफटी में बने रहना चाहते हैं तो इसकी यूनिट खरीद कर होल्ड कर सकते है। तथा मिनिमम एक यूनिट जो निफ्टी के 1/10 पर मिलती है खरीद और बेच सकते हैं। यदि आप http://icicidirect.com/ से आनलाईन ट्रेडिंग कर रहें हैं तो इसका icici direct कोड NIFBEE है।
शेयर बाजार पर ज्यादा जानकारी के लिये मेरा मूल अंग्रेजी का ब्लोग http://sharegenius.blogspot.com/ देखें।
is jankari ke liye dhanyavad. mujhe bhi ye baat pata nahi thi ki stock ki tarah nifty ki bhi delivery li ja sakti hai. mai 2006 se stock market me invest karta raha hoon aur jyada labh ker chakkar me dlf,unitech aur punjlloyed jaise stock ko high level par lene ke karan kaphi loss bhi kiya hoon. mera aisa manna hai agar protfolio me 10-15% nifty rahe to risk kamta hai. aur kabhi kabhi koi ache fundamental ke stock panik selling ke karan agar jyada gire to ise bechkar wah stock liya ja sakta hai.
ReplyDeleteHi nicee reading your post
ReplyDeleteGreat reaad
ReplyDelete