सबसे ज्यादा प्रदूषण ना तो पराली जलाने से होता है ना ही पटाखों से होता है। सबसे ज्यादा प्रदूषण वाहनों से होता है अतः सरकारों को मेरी सलाह है कि सभी वाहनों के रजिस्ट्रेशन तुरंत प्रभाव से रद्द करके वाहनों को जमा कर लेवे तथा बदले में वाहन अनुसार स्कूटर मोटर साईकल वालों को एक एक खच्चर दे देवे। कार जीप वालों को एक एक तांगा ( मंहगी कार जीप वालों को घोड़े का तांगा व सस्ती कार जीप वालों को गधे का तांगा) दे देवे।
ट्रक वालों को एक एक बैलगाड़ी या उंट गााड़ी दे देवे। रोडवेज व बसों के स्थान पर उतम नस्लों के अरबी घोड़ों वाले तेज गति के सार्वजनिक तांगें चलवा देवे। फिर देखो फायदा तेल में जा रही विदेशी मुद्रा भी बचेगी तथा प्रदूषण भी कम हो जायेगा।
अभी आपको उक्त मांग पढ़कर हंसी आ रही होगी पर संसार चक्रीक रूप से चलता है पुराना फैशन यहां नया बन कर आता है वो दिन अब दूर नहीं लग रहा जब कानुन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों के पास अच्छी नस्लों के घोड़े होगें आम जनता के पास सायकिल गधे व खच्चर होगें। बैलगाड़ी व तांगें की आरसी बनेगी पैट्रोल पम्पों की जगह चारा डीपो खुलेगें।
आपका सुझाव प्रकर्ति की सुरक्षा के लिए ओर राष्ट्र हित हेतु श्रेष्ठ है
ReplyDeleteThank you Yogesh Rawal ji Jay Mahadev
DeleteNice blogg post
ReplyDeleteI enjoyed reading your blog thanks.
ReplyDelete